किस कारण से प्रेरित हो स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ्तार करने का आदेश दिया?

वल्लभभाई पटेल 7 मार्च को दांडी-कूच की तयारी के सिलसिले में यात्रा पर आये थे| उस वक्त वहाँ पर निषेधाज्ञा लागू थी और इसलिए कोई भी सभा करना मना था। लेकिन पटेल लोगों के आग्रह करने पर भाषण देने के लिए राजी हो गए और उन्होंने अपने भाषण में लोगों को सत्याग्रह करने के लिए कहा| इस कार्य को शासन के विरुद्ध माना गया और इसीलिये स्थानीय कलेक्टर ने पटेल को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।


1